मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना ने शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर नंदी जी छोटी सी प्रतिमा स्थापित कर रहे कमेटी के लोगों को बलपूर्वक रोके जाने की निंदा करते हुए कहा की कथित हिंदूवादी सरकार के होते हुए स्थानीय प्रशासन कानूनी कार्रवाई का हवाला देकर प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य रोके जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि शिवमूर्ति कमेटी क्रांति सेना से इस माध्यम कोई सहयोग मांगेगी तो संगठन उस पर विचार कर पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करेगा।
इस दौरान क्रांति सेना जिला अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र शर्मा , नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, व्यापार उद्योग जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर सचिव बाबूराम जाटव, बीडीसी मेंबर रविंद्र सैनी ,शैलेंद्र शर्मा, कुलदीप सूर्यवंशी, आदि उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें