शाहपुर। कसबे के मेन बाजार में दुकान का शटर तोडकर साढे तीन लाख के मोबाइल चोरी कर लिए गए। विधायक उमेश मलिक ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार शाहपुर के मौहल्ला गडरियान निवासी नकुल पाल की चौधरी आदेश मार्केट में मोबाइल की दुकान है। रात्रि के समय वह दुकान बंद करके गया था। आज सुबह वह वहां पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और वहां से विभिन्न कंपनियों के कीमती मोबाइल गायब हैं। यह देखकर वह हक्का बक्का रह गया। उसने सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद वहां लोगों की भीड जुट गई। मामले की जानकारी पर विधायक उमेश मलिक भी मौके पर पहुंचे और इस संबंध मंे कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई चोरी की इस वारदात को लेकर लोगों में रोष है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें