शनिवार, 31 जुलाई 2021

मंडलायुक्त ने जानसठ तहसील का किया निरीक्षण



 मुजफ्फरनगर। मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल, डा लोकेश एम ने आज जनपद की जानसठ तहसील का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि राजस्व वादों का मानकों के अनुरूप निस्तारण किया जाये तथा तीन से पांच वर्ष तक के लम्बित राजस्व वादों में शीघ्र तिथि लगायें ताकि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कराया जाये।  उन्होने खतौनी रजिस्टर, आर 6 रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, फाईलों को मुख्यालय लाने व ले जान तथा रिकार्ड रूम में जमा कराने एवं रिकार्ड रूम में जाने वाली फाईल के साथ लगने वाले फार्मेट का भी गहनता से अवलोकन किया। पत्रावलियों के अमल दरामद की जानकारी प्राप्त की।

उन्होने आडिट आपत्तियों के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि आपत्तियों का निस्तारण शीघ्र कराया जाये अगर एक ही तरह की आपत्तियां बार बार आ रही है तो ऐसी आपत्तियों की पुनर्रावृत्ति न होने पाये वही गलतिया बार बार न होने पाये। उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में सम्बधित अधिकारी कर्मचारियों को आदेश जारी कर अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि तालाबों से अतिक्रमण हटाया जाये और उनकी सफाई कराई जाये ताकि बरसात का पानी तालाबों में जमा हो सके। उनहोने कहा कि एसडीएम व तहसीलदार वाद निस्तारण का स्वयं लक्ष्य निर्धारित करें उसी अनुरूप वादों को निपटायें। उन्होनें कहा कि पुराने वादों को वरीयता देते हुए केस निपटायें इससे जनता में भी विश्वास की भावना जागृत होगी। मण्डलायुक्त ने मतस्य पालन के लिए आवंटित पटटे, बडे बकायादारों की सूची का निरीक्षण कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बडे बकायादारों के नाम लिखवाये जाये। उन्होने निर्देश दिये कि वारिसों के नाम खतौनी में तय समय में दर्ज होने चाहिए। उन्होने आर सी की वसूली के समबन्ध में विधुत, बैंक आदि विभागों के साथ समन्वय कर कार्य पूर्ण किया जाये। साथ ही यह भी देखा जाये कि बैंकों द्वारा ऋण किस आधार पर प्रदान किया गया है। उन्होने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाये।  

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसडीएम जानसठ, सीओ जानसठ, तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...