मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से दूरभाष पर वार्ता कर शहर के घनी आबादी वाले नगरीय क्षेत्र के जर्जर पोल्स, तारों को शीघ्र बदलने के निर्देश दिये।
नगर विधायक प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने निर्देश दिये कि अधीशासी अभियंता, उप खंड अधिकारी व संबंधित जे.ई. क्षेत्रों में जाकर निरिक्षण करें, यदि शहर की किसी भी कॉलोनी या मौहल्ले में ट्रांसफार्मर, खम्बे व तार जर्जर हैं तो उनको तत्काल बदले जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि शहर में विद्युत खंभों और लाइनों की जर्जर स्थिति के करण कहीं न कहीं तार विद्युत खम्भों से टूटकर गिर जाते हैं, इन्हें ठीक कराने के नाम पर घंटों शट्डाउन लिया जाता है। इससे उपभोक्ता विद्युत सप्लाई बाधित होने से जहां परेशान होते हैं, वहीं हादसों का डर भी बना रहता है। रामलीला टिल्ला, जनकपुरी, साकेत, केशवपुरी, कृष्णापुरी, गौशाला नदी रोड आदि इलाकों में विद्युत तार जर्जर स्थिति में है। कई जगह तो यह इतने नीचे लटक गए हैं कि किसी वाहन से टकराकर यह उसमें करंट फैला सकते हैं।
कपिल देव ने कहा कि शहर में लगे अधिकांश खंभों को साधने, गलने से रोकने के लिए उनके नीचे सीमेंट की ब्लॉकिंग की जानी चाहिए। शहर में खंभों पर ऐसा नहीं हो रहा है। यही वजह है कि खंभे बारिश का पानी और तेज धूप में जंग लगकर गल रहे हैं। विद्युत तार आपस में टकराएं नहीं इसके लिए सपोर्ट फेंसिंग की जानी चाहिए। वहीं तारों के नीचे लोहे की तारों की फेंसिंग की जानी चाहिए जिससे तार टूटकर नीचे न गिरे। साथ ही उन्होंने जगह-जगह बने तारों के गुच्छों का समाधान कराने को भी कहा।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने मंत्री कपिल देव को उक्त कार्यवाही को जल्द से जल्द किये जाने पर सहमति दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें