नई दिल्ली. इस बार अगस्त महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. यह नियम प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में नियम लागू है. RBI के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. बाकी दिन जो बंद रहेंगे वो उनका सप्ताहिक अवकाश है. लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि देश के सभी राज्यों के सभी बैंकों में एक साथ 8 दिन की छुट्टी नहीं होने वाली है. हर राज्य में अलग अलग दिन में छुट्टी घोषित की गई है. कुछ राज्यों में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित की गई हैं.
अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टियां
1 अगस्त, 2021 – रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त, 2021 – इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी.
13 अगस्त, 2021 – इस दिन Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे.
14 अगस्त, 2021 – दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त, 2021 – रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे.
16 अगस्त, 2021 – इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें