आगरा। क्या उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लाक डाउन खत्म हो जाएगा?
इसे लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने योगी सरकार से मांग की है कि शनिवार और रविवार को हाेने वाली दो दिन की साप्ताहिक बंदी को खत्म किया जाए। संगठन का कहना है कि ऑनलाइन कारोबार जारी है, मॉल मेगामार्ट भी अपनी सप्लाई सातों दिन दे रहे हैं। लेकिन छोटे दुकानदारों को सप्ताह में दो दिन दुकान बंद रखने का आदेश है। सरकार को भेदभाव की इस नीति को समाप्त कर कारोबारियों को खुल कर व्यवसाय करने का मौका देना चाहिए। इस मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेशभर में दो अगस्त को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो संगठन के सदस्य सड़क पर उतरेंगे।
आगरा आए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में यह बात रखी। इस दौरान उन्होंने नरेश पांडेय को संगठन की आगरा महानगर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। रवि अरोरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।
मांग की गई कि कोविड 19 के दौरान व्यापारियों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लिया जाए । कोविड में दिवंगत व्यापारियों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। लॉकडाउन से प्रभावित व्यापारों को ईएमआई भुगतान की एक साल की मोहलत दें। व्यापार को फिर से स्थापित करने के लिए दस लाख रुपये की मदद दी जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें