गुरुवार, 29 जुलाई 2021

जिले में बने बाढ़ के हालात, लगातार बारिश से बढ़ा नदियों में जल स्तर


मुजफ्फरनगर । पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते खादर के क्षेत्रों में लगातार बाढ़ के आसार बने हुए हैं। 

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी, शुक्रताल व रामराज खादर क्षेत्र में लगातार बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि मध्य गंगा बैराज बिजनौर में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वही सोलानी नदी में भी जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बैराज के आसपास के क्षेत्र के गांव, पुरकाजी में खादर क्षेत्र के गांवों एवं शुक्रताल खादर क्षेत्र के गांव को लगभग खाली सा करा दिया है। साथ ही बचाव दल को 24 घंटे निगरानी के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। साथ ही जिन क्षेत्रों में संभव हो सके अधिकारियों को रात्रि विश्राम करने के भी आदेश प्रदेश के बाढ़ नियंत्रण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए बिजनौर एवं मुजफ्फरनगर जिले के जिलाधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य जारी करने के लिए आदेश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...