रविवार, 4 जुलाई 2021

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत


मुजफ्फरनगर । अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस के अनुसार भोपा निवासी सब्जी विक्रेता आबिद  किसी काम से मुजफ्फरनगर आया था। देर शाम वह बाइक पर सवार होकर भोपा लौट रहा था। जैसे ही वह भोपा रोड़ पर बिंदल फैक्ट्री के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आबिद गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड पर एक युवक की बाइक स्लिप हो गयी। बाइक सवार युवक सडक पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...