शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

सेवा निवृत्त कांस्टेबल ने नहर में कूदकर जान दी


मुजफ्फरनगर । एक रिटायर्ड कांस्टेबल ने भोपा गंगनहर में  छलांग लगा दी। राहगीरों ने शोर मचाया तो डायल 112 पर तैनात होमगार्ड ओमकार सिंह ने कांस्टेबल को किसी प्रकार बाहर निकालकर भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। 

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलडा में स्थित नहर पुल से व्यक्ति ने छलांग लगा दी। पुलिस द्वारा व्यक्ति को भोपा के अस्पताल लाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की मदद से परिजनों को घटना की जानकारी मिली। परिजनों ने बताया कि रमेश निर्वाल पुत्र हरबीर निर्वाल निवासी ग्राम पीनना गत वर्ष कांस्टेबल के पद से रिटायर्ड हुआ था। चार दिन पूर्व रमेश रिश्तेदारी में जाने को कहकर घर से निकला था। कोई भी सम्पर्क न होने पर परिजन बेहद परेशान थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरगाजनी गांव में रमेश की बहन रहती है किन्तु रमेश उसके घर भी नहीं पहुंचा। शुक्रवार की दोपहर रमेश ने बेलडा नहर पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...