रविवार, 4 जुलाई 2021

कोतवाली देहात पुलिस ने गैंगस्टर की लाखों रूपए की अचल सम्पत्ति की कुर्क

 



सहारनपुर। कोतवाली देहात पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले एक शातिर गैंगस्टर की साढ़े बारह लाख रूपए की अचल सम्पत्ति कुर्क कर ली। 

 एसएसपी की आख्या के

अनुसार कोतवाली देहात पुलिस में आकिल पुत्र शकील निवासी शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात के खिलाफ धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी आकिल द्वारा आर्थिक लाभ के लिए निरंतर गिरोहबंद रूप से गौकशी आदि आपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अवैध धन अर्जित किया गया था तथा एक अचल सम्पत्ति प्लाट भी खरीदा गया था। आज कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी आकिल द्वारा आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से अर्जित किए

गए धन से खरीदा गया साढ़े बारह लाख रूपए की अचल सम्पत्ति को जिलाधिकारी केआदेशों के अनुपालन में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए कुर्क कर लिया। यह प्लॉट आकिल ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदा था। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अर्जित धन व सम्पत्ति को जब्त करने का अभियान जारी रहेगा।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...