मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कहा कि उन्होंने अलीगढ़ की जनता का दिल जीता है अब मुजफ्फरनगर की जनता का दिल जीतने हेतु संपूर्ण पारदर्शिता के साथ आम नागरिकों के साथ न्याय किया जाएगा एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जनता से सीधा संवाद एवं जनता का सम्मान से ही जनमानस की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
जिला कोषागार में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव से कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित अपनी प्रथम प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलीगढ़ में अपने लगभग साढ़े 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान के संस्मरण भी विस्तार से सुनाते हुए कहा कि जनपद अलीगढ़ अंतरराष्ट्रीय पहचान वाला जनपद है क्योंकि वहां पर एएमयू है और पूरी दुनिया की दृष्टि अलीगढ़ की गतिविधियों पर रहती है अलीगढ़ में भी उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्राथमिकताओं के आधार पर जन समस्याओं का उचित समय में निराकरण किया है और जनता से भी उन्हें भरपूर प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि काफी अफसर छिपाने में विश्वास रखते होंगे, लेकिन मेरी आचरण ऐसा नहीं है। मैं पारदर्शी, निष्पक्ष और स्पष्ट कार्यप्रणाली वाला व्यक्ति हूं, कुछ भी छिपाने में विश्वास नहीं रखता हूं। उन्होंने कहा कि संवाद प्रशासन के लिए जरूरी होना चाहिए। यह संवाद जनता से, मीडिया से, जनप्रतिनिधियों से किसी से भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि संवाद के जरिये हम गंभीर से गंभीर समस्या को भी एक सुखद समाधान तक ले जाने में सफल हो सकते हैं। ऐसा अनुभव मैंने अलीगढ़ में तैनाती के दौरान किया है।
उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में 3 साल 4 महीने और 10 दिन के कार्यकाल में कई बड़ी चुनौतियां मेरे सामने आई। सीएए एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन और एएमयू से चलाया गया आंदोलन काफी संवेदनशील रहा। इसके साथ ही राजा महेन्द्र प्रताप यूनिवर्सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण भी बड़ी चुनौती थी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि यूनिवर्सिटी अलीगढ़ को तभी मिलेगी, जब प्रशासन भूमि का प्रबंध कर लें। आज हम जनसहयोग से इस यूनिवर्सिटी के लिए 100 एकड़ भूमि का प्रबंध करके आये हैं, जो भविष्य में इसके लिए किसी भी रूप में कम नहीं होगा। उन्होंने डिफेंस कारिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर और निजी बस अडडे को शहर से बाहर करने के फैसले को भी बड़ा काम बताया।
उन्होंने तत्कालीन मुजफ्फरनगर के शामली क्षेत्र में एवं सहारनपुर और मेरठ एवं नोएडा मैं अपने कार्यकाल के कुछ संस्करण भी सुनाए। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि वारिसान एवं भूमि विवाद तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण आदि पर भी प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा एवं जनता के सहयोग से जनपद का चहुमुखी विकास किया जाएगा उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंतव्य के अनुरूप सभी योजनाओं को क्रियान्वित कराने में पारदर्शिता रखी जाएगी एवं तहसील दिवस और थाना दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा एवं नियमित रूप से नागरिकों से जन संपर्क करके उनकी समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता होगी। जिला अधिकारी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निराकरण जनसंपर्क के दौरान हो जाए एवं जनता को किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार और अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित जनपद स्तरीय कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें