शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में किया रक्तदान


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित ग्रेंड प्लाजा मॉल में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में आज रक्तदान शिविर में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर मानव कल्याण के लिए रक्तदान किया और कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रार्थना के साथ यहां पर महायज्ञ का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर कोविड काल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जीओ गीता युवा चेतना मुजफ्फरनगर के सौजन्य से शुक्रवार को गुरु देव महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महाराज ज्ञानानंद ने कहा कि महामारी के इस दौर में रक्तदान से बड़ा दान नहीं है। आज का यह शिविर पुण्य आत्माओं की स्मृति में लगाया जा रहा है। शिविर में रक्तदान करना ही इनके लिए सच्ची श्र(ांजलि होगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुश पुरी, सदर ब्लॉक प्रमुख पति अमित कुमार, एडीएम एफ आलोक कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, उद्यमी आलोक स्वरूप, डॉ मनोज काबरा, संदीप जैन, श्रीमोहन तायल, दवा कारोबारी सुभाष चौहान, सुधीर खटीक आदि ने महाराज ज्ञानानंद का स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। शिविर में 151 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया था, यहां पर रक्तदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहंचे थे। जिसके कारण 157 यूनिट रक्त्दान हुआ। रक्तदान शिविर के साथ ही करोना-19 संक्रमण के कारण परिवारो में हुई क्षति के सदस्यों की स्मृति में महायज्ञ आयोजित किया गया। इसमें भी सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग करतेे हुए आहुति प्रदान की। 
अतुल कुमार गर्ग के संचालन में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र गोयल, श्याम लाल बंसल, एडवोकेट अमरकांत गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, राकेश गर्ग, ठाकुर दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी, कमल गोयल, सुभाष गर्ग, सुनील शर्मा, शैलेंद्र किंगर, अजय गर्ग, अमित गर्ग, गोपाल गर्ग, राहुल कुमार, संजीव वर्मा, सुनील शर्मा, अमित शर्मा, मनसुख शर्मा, पं. कृष्णा नंद, कमलदीप सरदार, अशोक कंसल, गोपाल मित्तल, लोकेश चन्द्र, संजीव वर्मा आदि का सहयोग रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...