बुधवार, 28 जुलाई 2021

बारात आने से पहले ही युवती मौहल्ले के युवक समेत लापता


मुजफ्फरनगर। शहर की  युवती शादी से एक माह पहले ही घर से पांच लाख की नकदी व जेवरात लेकर संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने उसके साथ लापता मोहल्ले के ही युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी दो दिन पूर्व संदिग्ध हालात में लापता हो गई। युवती की शादी तय हो गई थी और एक माह बाद बारात आनी थी, लेकिन इससे पहले ही वह लापता हो गई।

युवती अपनी शादी की तैयारियों के लिए घर में रखी गई पांच लाख की नकदी के साथ ही लाखों रुपये की कीमत के जेवरात भी साथ ले गई है। तलाश करने पर पता चला कि मोहल्ले में ही रहने वाला युवक लापता युवती के साथ जाते देखा गया था। युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे तो वह भी उसी दिन से लापता पाया गया। परिजनों ने आरोपी युवक पर ही युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...