शनिवार, 31 जुलाई 2021

अंजू अग्रवाल ने कहा : मैं ठेकेदारों के भुगतान के लिए बोल चुकी हूं


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आदेश त्यागी के नेतृत्व आए ठेकेदारों से अपने कार्यालय कक्ष में उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ता की गई। उनके द्वारा एक स्वर में अपने नगदी क्षेत्र में 14 एवं 15 वां वित्त के किए गए कार्यों के भुगतान की मांग की गई तथा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा 31 जुलाई अर्थात आज भुगतान करने की अंतिम तिथि नियत है। इस पर पालिका अध्यक्ष द्वारा ठेकेदारगण से कहा गया की मैं अपने स्तर से अधिशासी अधिकारी को पूर्व में भी और कल भी आपके ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात कड़े आदेश भुगतान करने हेतु दे चुकी हूं। इस पर ठेकेदारों ने कहा कि वह ईओ साहब से अनेक बार अपने भुगतान की मांग कर चुके हैं तथा आज वह जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को भी अपने भुगतान की मांग करते हुए अनुरोध किया है तथा इस पर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान भी लिया गया है। इस पर अध्यक्ष के द्वारा कहा गया की जिलाधिकारी क्या संज्ञान लेने के पश्चात मेरे स्तर से भुगतान करने में कोई आपत्ति नहीं है। इस पर वह संतुष्ट हुए। अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा कहां गया की मेरे साढ़े 3 साल के कार्यकाल में बहुत उतार-चढ़ाव मैंने देखे हैं। परंतु मैं कभी दुखी नहीं हुई आज मैं सोशल मीडिया पर दो उच्च अधिकारियों की पालिका संबंधी हो रही वार्तालाप को लेकर बहुत दुखी हूं l वार्ता के दौरान ठेकेदार गन के अलावा प्रेमी छाबड़ा, राहुल पवार, पवन चौधरी, नौशाद कुरेशी सभासद गण के अलावा राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक चमन ढींगान अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ मौजूद रहे l

तत्पश्चात श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा मोहल्ला गांधी कॉलोनी की जल निकासी के समाधान हेतु सर्वे में सर्च करने के बाद खुलवाइ जा रही बड़ी पुलिया का निरीक्षण किया तथा अपने संबोधन में कहा गया की अभी तक गांधी कॉलोनी वार्ड नंबर 9 एवं 29 की जल निकासी मात्र एक 3:30 फुट चौड़ी पुलिया से हो रही थी अब यह दबी हुई 10 फुट चौड़ी एवं 10 फुट गहरी तथा 50 फुट के लगभग लंबाई की पुलिया को खोले जाने के बाद गांधी कॉलोनी में जलभराव की समस्या कभी भी उत्पन्न नहीं होगी। इसे वन साइड जेसीबी तथा गांधी कॉलोनी साइड जेसीबी जैमर के माध्यम से तुड़ाई कराई गई है कुछ और तुड़ाई शेष है l इसके पश्चात अपने नाला कमांडो से पुलिया में घुसकर सफाई कराई जाएगी इसमें फंसे मलबे को निकाला जाएगा तथा फिर आगे बंद नाले को खोला जाएगा। स्थल पर मौजूद  विनोद चौहान के द्वारा पालिका अध्यक्ष के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की गई। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...