शनिवार, 19 जून 2021

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत हुआ वृक्षारोपण



मुजफ्फरनगर । पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत "एक कदम पर्यावरण संरक्षण की और" मुहिम द्वारा मुज़फ्फरनगर जिले को प्रदूषण मुक्त तथा हरा भरा करने के उद्देशय से आज दिनांक 19 जून को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। 

इसके मुहिम के अंतर्गत आज सर्वप्रथम महावीर चौक पर सभी के द्वारा पीपल,बड़,नीम तथा अन्य फलदार वृक्ष लगाए गये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से एस. एस. दास चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन संदीप दास जी,श्रीमती सीमा दास, इनरव्हींल क्लब से जिला चेयरमेन श्रीमती संतोष शर्मा जी, डा. रिंकू गोयल जी, डॉ दीप्ति अग्रवाल,आचार्य कुल अध्यक्ष होतीलाल शर्मा, राखी गोयल , समन्वय स्तम्भ से विकास गोयल, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से जिला सामाजिक संस्थान प्रमुख  अंकुर गुप्ता ,जिला प्रचार प्रमुख श्री रविकांत अग्रवा, महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के अध्यक्ष  राजीव गोयल  तथा स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह का मुख्य योगदान रहा। 

इसके अतिरिक्त साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट से बहिन शालू सैनी जी, शाह सतनाम जी ग्रीन एस.वेलफेयर फाॅर्स से बलराम जी ,श्री किशोरीलाल जी, गुरुद्वारा सिंह सभा गांधी कॉलोनी के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह बराड़,सेवादार सुंदर सिंह, रोटरी क्लब से  सुनील अग्रवाल, बृजेश कुमार जी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भी उपस्थित रहे। 

जिला संयोजक अमित गुप्ता द्वारा समस्त संस्थाओं को इस मुहीम से जुड़ने हेतु अभिवादन किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु तीन मुख्य कार्य - पेड़ लगाओ, पॉलिथीन हटाओ तथा जल बचाओ पर कार्य करने हेतु विचार विमर्श भी किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान संदीप दास तथा बलजीत सिंह  दवारा उपस्थित सभी समाज सेवियों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित भी किया गया। वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है सभी संस्थाओं एवं नागरिकों से इस मुहिम में जुड़ने का अनुरोध किया गया है ताकि मुजफ्फरनगर को सबसे ग्रीन सिटी बनाने में सफलता प्राप्त की जा सके समस्त संस्थाओं के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य निरंतर जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...