मंगलवार, 22 जून 2021

सौ साल पुरानी कोठी कराई सील


मुजफ्फरनगर । संपत्ति विवाद के चलते शाहपुर की सौ साल से भी अधिक पुरानी राजी वाली कोठी को एसडीएम बुढाना ने पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर धारा 145/146 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सील करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने हवेली के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है।

बताया गया है कि इस संबंध में शकील अहमद, लईक अहमद, मुजफ्फर अहमद, मो. शाकिब व जीनत पत्नी नूर इलाही निवासीगण मौहल्ला कस्सावान शाहपुर आदि ने एसडीएम को शिकायत की थी कि कुछ लोग फर्जी बैनामे के आधार पर इस कोठी को बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में एसडीएम ने शाहपुर पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस ने भी इस संबंध में झगडे के अंदेशा जताते हुए सीआरपीसी की धारा 145 के अंतर्गत इसे कुर्क कर सील करने की संस्तुति की थी। इसके बाद एसडीएम बुढााना ने इसे सीआरपीसी की धारा 146 के अंतर्गत पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कब्जे में लेकर सील करने के आदेश दिए। पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर कार्रवाई कर दी है। दरअसल इस आलीशान पुराने जमाने की बनी कोठी के मालिक खलीक इलाही एडवोकेट भी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...