रविवार, 20 जून 2021

जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते भू-माफिया के लिए बना पोर्टल तोड़ रहा है दम


मुजफ्फरनगर । प्रदेश की योगी सरकार की पहल पर भू माफियाओं और अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाही के लिए बनाया गया पोर्टल अधिकारियों की उपेक्षा के चलते दम तोड़ता नजर आ रहा है। जनपद में ऐसे ही एक भूमाफिया सरीखे दबंग से अपनी निजी भूमि को पाने की जद्दोजहद में देश की युवा पीढ़ी को शिक्षा देकर उच्च पदों पर पहुंचने की राह दिखाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक आज भी अधिकारियों की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। दुर्भाग्य की बात क्या है कि अपनी भी भूमि पर चारदीवारी के लिए उक्त शिक्षक अधिकारियों के चक्कर काट कर थक चुका है लेकिन उसे राहत की कोई उम्मीद कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे है ऐसे हालातों में अब उसमें डीएम दरबार में दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाने का मन बनाया। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतों के निस्तारण के लिए पोर्टल शुरू किया है सरकार की मंशा उक्त पोर्टल के माध्यम से ऐसे तमाम दबंग अतिक्रमणकर्ताओं / भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाने का मन बनाया है ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो। सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के प्रकरणों में जनसामान्य को अपनी शिकायत सुगमतापूर्वक दर्ज कराने, शिकायत पर कृत कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने, अपना फीडबैक एवं सुझाव देने व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों पर की गयी कार्यवाही का सतत् अनुश्रवण किये जाने के उद्देश्य से इस ‘एन्टी भू-माफिया पोर्टल’ के माध्यम से न्याय मिल सके। तहसील जानसठ के ग्राम टन्हेड़ा निवासी मास्टर सुभाष चंद शर्मा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में गांव के ही कुछ लोगों पर अपनी पैतृक जमीन पर चारदीवारी न करने का आरोप लगाया रिटायर्ड शिक्षक का आरोप है कि उसके द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर हल्का लेखपाल दबंग लोगों की भूमि को पूर्ण होने का दावा किया लेकिन उसके बाद भी उक्त दबंग उसकी पैतृक भूमि पर चारदीवारी नहीं होना पीड़ित शिक्षक का आरोप है कि इस संबंध में उसके द्वारा एसडीएम जानसठ को अवगत कराया गया लेकिन उसके बावजूद भी उसे न्याय मिलता दिखाई नहीं दे रहा है । ऐसे में रिटायर शिक्षक ने अब तक दरबार में दस्तक देने का मन बनाया है ताकि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उसकी जमीन कब्जा मुक्त होने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...