शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

मंडलायुक्त ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने बढते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना। उन्होने निर्देश दिए कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सर्विलाॅन्स टीमों को ओर अधिक सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। तथा कही भी आॅक्सीजन की कमी न होने पाए। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए टेस्टिंग कार्य पूरी तेजी से संचालित किया जाए। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया दिया जाये। आम जनता को नियमित रूप से माॅस्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने वैश्विक माहमारी से लड़ने के लिए सुरक्षात्मक उपायों का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी कोविड-19 नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने की भी कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस बार कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता अधिक है और इसका लक्षण के आधार पर उपचार होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  इंटीग्रेटिड कोविड कमांड कंट्रोल रूम से होम आईसोलेशन वाले मरीजों से दिन में दो बार फीडबैक अवश्य लिया जाए।

इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज में बनाये गये कोविड केयर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने सीसीटीवी के माध्यम से मरीजों को दी जा रही सुविधाओ का भी निरीक्षण किया तथा काॅनफ्रेस हाॅल में कोरोना वार्ड में एडमिट मरीज के साथ संवाद स्थापित करते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, खाना, नाश्ता, डाक्टर की विजिट आदि के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होने कहा कि मरीजों का बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाये।

      इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शरण सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, डा0 अलका, डा0 शमशेर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...