शनिवार, 10 अप्रैल 2021

कोविड अस्पताल में आग से चार लोगों की मौत


 नागपुर। एक कोविड-19 अस्पताल में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। मरने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल है। सूत्रों की मानें तो आग लगने के बाद अस्पताल में से करीब 27 मरीजों को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया था।

नागपुर के अस्पताल में आग लगने से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के वाडी इलाके में एक निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से भड़की आग में चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शहर के वाडी इलाके में एक अस्पताल में रात आठ बजकर 10 मिनट पर आग लग गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...