शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

सपा उम्मीदवार के नामांकन पर सपा नेताओं ने ही की आपत्ति


मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पिछड़ी जाति के व्यक्ति ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जिस पर निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख आपत्ति प्रस्तुत की गई है।

समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिला पंचायत वार्ड नंबर 11 से दर्शन पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम मलीरा जिला मुजफ्फरनगर को अपना समर्थन जारी करते हुए उसका नाम बकायदा आधिकारिक सूची में जारी किया था, जिस पर आज वाल्मीकि क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गंभीर ने आपत्ति लगाते हुए आरोप लगाया कि दर्शन पुत्र शिवचरण का गांव के परिवार रजिस्टर में जाति गडरिया दर्ज हैं, परन्तु उसने किसी तरह से धनगर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र हासिल कर वार्ड 11 से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिया। जबकि गांव के परिवार रजिस्टर में भी उनकी जाति गडरिया अंकित है। जबकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को इस बाबत पत्र भी लिखा हुआ है, रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आपत्ति प्रस्तुत करते समय वाल्मीकि क्रान्ति दल के पदाधिकारी सोनू सरवट, नरेश नंदन वाल्मीकि, सतपाल गहरा, पी के सुधा, सुधीर कुमार पारचा, गोपाल सुधाकर, दुष्यंत कुमार, सचिन महरोल, बालेंद्र, गौरव, अंकित सौदाई एडवोकेट, गजेंद्र एडवोकेट, अर्जुन टांक, मनोज सौदाई एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...