शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

मुजफ्फरनगर में भी नाइट कर्फ्यू लागू


 मुजफ्फरनगर। शहर में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुजफ्फरनगर में कल रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक 18 अप्रैल तक रहेगा नाइट कर्फ्यू।

आज मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कमिश्नर ए बी राज मौली ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया और हालत की समीक्षा की। बाद में प्रशासन ने शहर में रात नौ से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया। मंडलायुक्त ने एहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू लगाने की जरूरत बताई थी।हालात को काबू में करने के लिए डीएम ने रात का कर्फ्यू लागू कराने के आदेश दे दिए। उद्योगों में रात की शि़फ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को परिचय पत्र साथ रखना होगा। परिचय पत्र दिखाने पर आने-जाने से पुलिस नहीं रोकेगी। नेशनल और स्टेट हाईवे पर परिवहन का संचालन रात में भी पहले की तरह संचालित होता रहेगा। रात के कर्फ्यू का हाईवे के ट्रैफिक पर कोई असर नहीं होगा।

डीएम ने आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध से बाहर रखा है। दवा, सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस और समाचार पत्रों समेत सभी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन पहले की तरह होता रहेगा। आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारियों के आने-जाने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। बस-रेल और फ्लाइट से जाने वाले को नहीं रोका जाएगा रात में रेल-बस से आने जाने वालों को नहीं रोका जाएगा। रेल-बस का टिकट कर्फ्यू में पास का काम करेगा। पुलिस को चेकिंग के दौरान टिकट दिखाना होगा।

1 टिप्पणी:

Rajesh Parashar ने कहा…

There is no use of curfew from 9 pm to 5 am. If administration wants to impose the curfew right time is 7 pm to 6 am. At 9 pm most of people returns home & market also closed. Curfew should be imposed at peak time.

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...