रविवार, 11 अप्रैल 2021

स्कूल के 42 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव


 कौशांबी। जिले में एक स्कूल के 42 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन पहले यहां 57 लोग संक्रमित मिले थे। महज 24 घंटे में ही 42 और छात्रों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल में खाना बनाने वाला मेट भी संक्रमित बताया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लोग अब दहशत में आ गए हैं। अस्पतालों में सर्दी-खांसी, जुकाम के मरीजों की भीड़ लगने लगी है। ऐसे लोगों से अब डॉक्टर भी परहेज कर रहे हैं। 

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन रिकार्ड बना रही है। शनिवार को 57 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या का यह जनपद में रिकार्ड था। रविवार को यह रिकार्ड भी टूट गया। रविवार को 64 मरीज मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...