शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

पटेल नगर के 10 और नई मंडी के 8 सहित कोरोना आज 134 कोरोना पॉजिटिव



 मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना ने आज सारी हदें पार कर दी है l कोरोना के आज 134 नए मरीज पाए गए हैं l जिसके बाद करोना के एक्टिव मामले 622 रह गए है l

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में नई मंड़ी से आठ, आनंदपुरी से एक, भोपा रोड़ से तीन, अंसारी रोड़ एक, आर्यपुरी से चार, शिवपुरी से दो, आदर्श कॉलोनी से दो, लद्दावाला से दो, मारतीनगंज से दो, साउथ सिविल लाइन से चार, टीबी ट्रस्ट रेजिडेंस से एक, महाराजा अग्रसेन मार्ग से एक, पटेल नगर से 10, प्रेम विहार से पांच, रामलीला टीला से तीन, एटूजेड कॉलोनी से चार, गांधी कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से एक, जिला अस्पताल से एक, नार्थ सिविल लाइन से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, गंगाविहार कॉलोनी से दो, गंगारामपुरा से एक, सराफा बाजार से एक, सुमन विहार से एक, नया बाजार से चार, सुपर मेडिकल स्टोर से एक, भगत सिंह रोड़ से एक, साकेत से एक, रामपुरी से तीन, साउथ कृष्णापुरी से तीन, शांति नगर से तीन, रेलवे स्टेशन से एक, एकता विहार से एक, मल्हूपुरा से तीन, खालापार से एक, हरी नगर से एक, आबूपुरा से एक, कल्याणपुरा से दो, रामपुरम से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, बसंत विहार से दो, अमित विहार से एक, रहमतपुरा से एक, नरा से एक, अंकित विहार से एक, गांधी नगर से एक, पुरकाजी से दो, चरथावल से सात, बुढ़ाना से एक, बघरा से दो, मोरना से एक, खतौली से नौ, जानसठ से तीन, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज एक शिक्षिका की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 622 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...