मंगलवार, 2 मार्च 2021

श्रीराम काॅलेज में फोटोग्राफी कार्यशाला में सिखाई कला की बारीकियां


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के सभागार में महाविद्यालय की आन्तरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ, पत्रकारिता एवं जनसचार विभाग और ललित कला विभाग द्वारा एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष सोंधी (असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स निकोन प्राईवेट लिमिटेड) और विशिष्ट अतिथि के रुप में कृष्णा यादव (टैक्निकल आॅफिसर, निकोन प्राईवेट लिमिटेड) एवं देव पाटिल (फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर/टैक्निकल आॅफिसर, निकोन) रहे। 

इस एक दिवसीय कार्यशाला दो चरणों में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में देव पाटिल (फोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर/टैक्निकल आॅफिसर, निकोन) ने कार्यशाला के पहले चरण में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा ललित कला विभाग के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए फोटोग्राफी में अपरचर के महत्व को बताने के साथ-साथ शटर स्पीड से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में लाइट के महत्व को भी विस्तार से बताते हुए जानकारी दी कि किस प्रकार लाइट के बेहतर प्रयोग से एक ही सब्जेक्ट को अलग-अलग प्रकार से कैमरे में कैद किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के रुल आॅफ थर्ड को संक्षेप में समझाते हुए फिल्म प्रोडक्शन के तीनों चरणों प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन की तकनीकी बारीकियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी दोनो एक जैसी विद्याऐं है जो समय के साथ-साथ व्यक्ति में विकसित होती है।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में फोटोग्राफी व विडियोग्राफी दो ऐसे क्षेत्र हैं जो नित-नयी आने वाली तकनीकों के माध्यम से सुगम होने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण बन रही है। अतः विद्यार्थियों के लिए इन दोनो विद्याओ को सीखना ज्यादा आसान हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसर होने के साथ ही यह क्षेत्र आज के दौर में युवाओ की पहली पसन्द है।

ललित कला विभागाध्यक्ष रुपल मलिक ने कहा कि श्री राम काॅलेज हमेशा से ही विद्यार्थियों को क्लास ऐजुकेशन देने के साथ-साथ फिल्ड ऐजुकेशन के लिए भी प्रेरित करता रहा है। इस प्रकार की वर्कशाॅप विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ बौद्धिक एवं व्यवसायिक कौशल को विकसित करती है।

श्री राम गल्र्स काॅलेज के निदेशक मनोज धीमान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए निकोन कम्पनी से आये अतिथिगण का आभार व्यक्त करते हुए यह आशा की, कि भविष्य में भी वे महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ज्ञान एवं अनुभव साझा करते रहेंगे।

इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, श्री राम काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन ऐकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, प्रवक्तागण बीनू पुण्डीर, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता, अनु नायक, रीना त्यागी, रुबी चैधरी, निहारिका, रजनीकांत आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...