मंगलवार, 2 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को अब केवल सरकारी अस्पतालों में लगेगा टीका

 मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब जिन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को निजी अस्पतालों में विशेष सत्रों का आयोजन कर कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गई थी उन्हें दूसरी डोज अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में शांति मदन हॉस्पिटल, वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड , यातायात पुलिस लाइन, पुलिस लाइन स्कूल तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में विशेष सत्रों का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज दी गई थी। उन्हें अब दूसरी डोज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जाएगी उन्होंने बताया कि शांति मदन हॉस्पिटल , वर्धमान हॉस्पिटल महावीर चौक, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल जानसठ रोड पर कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरी डोज अब उनकी नियत तिथि पर जिला पुरुष अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल में लगायी जाएगी तथा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के लाभार्थियों को दूसरी डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली पर लगायी जाएगी एवं पुलिस लाइन यातायात और पुलिस लाइन स्कूल में प्रथम डोज लगवाने वाले लाभार्थियों को दूसरे डोज पुलिस लाइन स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में लगाई जाएगी उन्होंने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों दूसरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी लेकिन यदि कोई लाभार्थी निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन कराना चाहता है तो उसे उसका शुल्क अदा करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...