गुरुवार, 4 मार्च 2021

गड्ढे का हुआ विरोध तो अंजू अग्रवाल ने लिखी डीएम को चिट्ठी


मुजफ्फरनगर । मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए चल रहे आईपीएस के निर्माण पर स्थानीय लोगों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंच कर कडी नाराजगी जताते हुए उन्होंने आईपीएस निर्माण को रोकने की मांग की। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. को आईपीएस निर्माण कार्य रोकने के लिए पत्र भेजा है।

कम्पनी बाग में जल निगम द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए आईपीएस का निर्माण किया जा रहा है। आईपीएस के निर्माण को कम्पनी बाग की अधिक भूमि जा रही है, जिस कारण कम्पनी बाग में मॉर्निंग वॉक के लिए भूमि कम पड रही है। इस बात से खफा होकर कम्पनी बाग में घूमने वाले शेलेन्द्र मलिक, प्रवीण कुमार आदि लोग मोहल्ला मीका विहार में स्थित पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से कहा कि कई दिनों से कंपनी बाग में लोगों के घूमने के स्थान के पास ही सीवरेज संबंधी प्लांट के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां पर बड़ा गड्ढा भी खोदा गया है। पहले से ही कई विभागों को कंपनी बाग की भूमि आवंटित करते हुए इसका दायरा छोटा कर दिया गया है। अब यहां पर सीवरेज प्लांट का निर्माण होने से हवा भी दूषित होने की संभाववना है। लोगों ने स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए इसका निर्माण रुकवाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेकर इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने डीएम को पत्र लिखते हुए कहा कि जल निगम द्वारा निर्मित कराये जा रहे आईपीएस को लेकर त्वरित गति से कार्य कराया जा रहा है। जिस स्थल पर आईपीएस का निर्माण कराया जा रहा है, वहां उचित नहीं है। आईपीएस का निर्माण कंपनी बाग से हटाकर रायफल क्लब अथवा नुमाइश ग्राउण्ड में कराया जा सकता है। जिससे प्रतिदिन सुबह एंव शाम को कम्पनी बाग में स्वास्थ्य लाभ के घूमने वाले लोगों को असुविधा एव गन्दगी से बचाया जा सके।

महिलाओं ने गड्ढे में कूदकर जान देने की दी चेतावनी

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...