शनिवार, 20 मार्च 2021

सीएमओ बोलेः कार्रवाई के दबाव से बचने के लिए दिए जा रहे त्यागपत्र

 



मुजफ्फरनगर। जिले के दस चिकित्सा अधीक्षकों के सामूहिक त्यागपत्र के बाद चिकित्सा विभाग में हलचल है। इससे चिकित्सा कार्य भी प्रभावित हो रहा है।


जिले के दस चिकित्सकों व कुछ तकनीकी स्टाफ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सामुहिक त्यागपत्र देने को ऐलान किया था। इस मामले में सीएमओ एसके अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुछ सीएचसी का निरीक्षण किया था, जहां खामियां मिलने पर कार्यवाही की थी। उनका कहना है कि कार्रवाई ना करने के लिए दबाव बनाने के लिए ही त्यागपत्र देने की बात कही जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...