गुरुवार, 4 मार्च 2021

शामली के कोरोना मरीज पहुंचे तीर्थ यात्रा पर , मुकदमा दर्ज

शामली l


कोरोना को लेकर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक स्कूली छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके माता-पिता की भी जांच हुई। जांच में वे भी संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार को आइसोलेट रहने की सलाह दी। मगर छात्रा के माता-पिता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल गए। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने भी सख्त हिदायत दी है कि यात्रा से वापस आने के बाद खुद को आइसोलेट करें। लेकिन, इस लापरवाही भरे रवैये का खामियाजा कितने लोगों को चुकाना पड़ेगा, यह तो समय बताएगा l

आपको बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के श्रीपाल बिहार कॉलोनी का है। नाबालिग छात्रा एक मार्च को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोरी के माता-पिता का सैंपल लिया था। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रमेश चंद्रा ने उनको होम आइसोलेट रहने की सलाह दी थी। लेकिन बुधवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेकिंग की तो किशोरी के माता-पिता घर पर नहीं थे। पता किया गया तो मालूम हुआ कि वे वैष्णो देवी की यात्रा पर जम्मू गए हुए हैं।

तीन लोगों पर केस दर्ज

किशोरी के ताऊ प्रमोद भी दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए उसके पास ही बैठे हुए पाए गए। डॉक्टर रमेश चंद्रा ने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी के माता-पिता व उसके ताऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...