बुधवार, 3 मार्च 2021

वकील की आत्महत्या मामले को लेकर अधिवक्ता करेंगे गुरुवार को तालाबंदी


 मुजफ्फरनगर । मेरठ में वकील की आत्महत्या के मामले को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में 04 मार्च गुरुवार को होने वाली तालाबन्दी व धरनाप्रदर्शन करने के सम्बन्ध में एक मीटिंग सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के सचांलन मे आहूत की गई, जिसमें हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा 01 मार्च को पारित प्रस्ताव के अनुपालन में मेरठ बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य स्व. औकार सिंह तोमर एडवोकेट द्वारा 12 फरवरी 2021 को आत्महत्या के पश्चात प्राप्त हुए सुसाइड नोट व एफआईआर में नामजद अभियुक्तों को पुलिस द्वारा सरक्षंण देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किये जाने के विरोध में 04 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहकर अपने परिसर व चैम्बरों की पूर्णतया तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन करेगें तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगें। समस्त अधिवक्ता साथियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर सुगन्ध जैन अध्यक्ष, नरेश चन्द गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, नेत्रपाल सिंह, खजान सिंह चौहान, सुनील कुमार गर्ग, जितेन्द्र पाल सिंह, योगेन्द्र मित्तल राजसिंह रावत, रामबीर सिंह, अशोक कुशवाहा, सतेन्द्र कुमार, प्रवीण खाकर, विजेन्द्र प्रताप, सोहनलाल, सुधीर गुप्ता, बालेश तायल, नीरज ऐरन, सौरभ पंवार, धीरेन मनोज कुमार त्यागी, अनुराग त्यागी, मैराजूद्दीन आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...