गुरुवार, 4 मार्च 2021

सपा नेताओं ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन


 मुजफ्फरनगर । पूर्व मंत्री उमाकिरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर के सयुंक्त नेतृत्व में सपा नेताओं ने कस्बे में हाइवे पर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल डीजल व रसौई गैंस तथा आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर कमर तोड़ महंगाई के लिए मोदी व योगी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए ज्ञापन सौंपा ।

पूर्व मंत्री उमा किरण ने कहा कि बढ़ती मंहगाई से सब परेशान है,गरीब जनता को महंगाई से बचाने के लिए सपा सरकार को लाना जरूरी है तभी खुशहाली होगी।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि पेट्रोल,डीजल के रेट आसमान छू रहे है लोगों के पास रोजगार नहीं है। इसलिए अवाम को जगाने के लिए धरना प्रर्दशन किए जा रहे है इस सरकार में किसान,मजदूर गरीब जनता महंगाई से परेशान है।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि सरकार कहती है की महंगाई रोकना हंमारे हाथ मे नही है जबकि हम सरकार से पूछ रहे है की किसके हाथ मे है, पूर्व सरकारों में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी जबकि अब कम है।सरकार गर्मी ,सर्दी का बहाना कर जनता को गुमराह कर रही है,उन्होंने कहा कि ये सरकार  बड़े लोगों की सरकार है।

सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर ने कहा कि तमाम विकास कार्य सपा सरकार में हुए है जिनको योगी सरकार अपना बताक़र जनता को धोखा देने का काम कर रही है समाजवादी पार्टी बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनत की आवाज बनकर सँघर्ष करती रहेगी।

प्रदर्शन के दौरान युवा सपा नेता विक्रांत सिंह एडवोकेट अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष नूरहसन सलमानी,सपा नगर अध्यक्ष अफजाल अहंमद,पूर्व नगर अध्यक्ष मुर्तजा हैदर,मौ सुलेमान,लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष इरशाद अहमद जोयज़ा,शहजाद तुर्क,आँशु मलिक,अमित गोयल,नोशाद फरीदी,अब्दुल सलाम,कारी मुकीम आदि भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...