गुरुवार, 11 मार्च 2021

अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकारों से धक्का मुक्की


 मुरादाबाद । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। सवाल पूछने पर अखिलेश गुस्सा हो गये। उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान एक टीवी चैनल का पत्रकार नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई। आरोप है कि पत्रकारों को अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर जमीन पर गिराया। पत्रकारों का कहना है कि उन्हें सवाल पूछे जाने से भी रोका गया। वहीं दूसरी ओर सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
पत्रकार वार्ता के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब अखिलेश यादव से एक नेशनल न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने सवाल किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव ने कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?
इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और संबंधित पत्रकार की ओर झपट पड़े। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में पत्रकार नीचे गिर पड़े और उन्हें गहरी चोटें आई हैं।
कई पत्रकार हुए जख्मी
सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव से पूछे गए सवाल पर उनके गनर ओर बॉडीगार्ड ने पत्रकार पर हमला बोला। इस दौरान बचाव में आए कई और पत्रकार में चोटिल हुए हैं। उधर, घटना के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से माफ़ी मांगी है।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों के साथ हुई धक्का मुक्की की आलोचना की है। यूनियन के जिलाध्यक्ष एम राशिद सिद्दीकी ने घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। राशिद सिद्दीकी ने कहा, 'सपा के मुखिया अखिलेश यादव को घटना के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। यूनियन शीघ्र ही बैठक करके आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी। प्रशासन को फरीद शम्सी के अच्छे उपचार की व्यवस्था करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...