गुरुवार, 11 मार्च 2021

आवास निर्माण के लिए 797 लोगों को मिलेंगे 3.18 करोड़


 मुजफ्फरनगर । ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अब 872 लाभार्थियों के आवास बनने जा रहे है। इनमें से 797 लाभार्थियों के खातों में आवास बनाने के लिए 3.18 करोड रुपए की पहली किस्त पहुंच गई है।

डीआरडीए परियोजना अधिकारी जयसिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 931 लाभार्थियों के आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन लाभार्थियों में से शासन स्तर पर 872 लाभार्थियों को आवास बनाने की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के तहत आवास बनाने के लिए लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। पहली किस्त में 40 हजार रुपए, दूसरी किस्त में 70 हजार रुपए और तीसरी किस्त में 10 हजार रुपए मिलेगे। फिलहाल शासन से 797 लाभार्थियों के खातों में 3.18 करोड़ रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है। शौचालय बनाने को अलग से मिलेगी 12 हजार की धनराशि मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...