बुधवार, 3 मार्च 2021

नगर पालिका ने मांगे विद्युत विभाग से 12.64 करोड़, भेजा रिकवरी नोटिस

 मुजफ्फरनगर l नगर पालिका और पावर कारपोरेशन एक दूसरे के बडे बकायेदार है। करोड़़ों रुपये के टैक्स और बिल को लेकर दोनों विभागों के बीच खीचतान बढ़ती ही जा रही है। नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में स्थित 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाते हुए बिजली विभाग को 12.64 करोड़़ रुपये की रिकवरी नोटिस भेज दिया है। वही नगर पालिका पर पावर कारपोरेशन का करीब पौने दो करोड़ रुपये बिल बकाया चल रहा है। टाउन हॉल एक्सईएन ने नगर पालिका को पौने दो करोड़ रुपये का बिजली बिल जमा करने के लिए कहा तो नगर पालिका ने बिजली विभाग को 12.64 करोड़ का रिकवरी नोटिस थमा दिया l


नगर पालिका और पावर कारपोरेशन अपने राजस्व बढ़ोतरी के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में पूरे जोरों शोरो से लगे हुए हैं। पालिका ने शहर में स्वकर निर्धारण की प्रक्रिया को शुरू करते हुए व्यवसायिक व आवासीय भवनों से टैक्स वसूल रही है। उधर पावर कारपोरेशन बडे बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए बकाया बिल वसूल रहा है। टाउन हाल एक्सईएन कार्यालय से नगर पालिका को करीब पौने दो करोड़ रुपये का बकाया बिल जमा करने के लिए पत्र भेजा गया है। उधर नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में बने बिजलीघरों को शासनादेश के अनुसार टैक्स के दायरे में लाकर बिजली विभाग को बकाया रकम जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया है। बिजली विभाग और पालिका प्रशासन के बीच बकाया को लेकर खींचतान चली आ रही है। बिजली विभाग की ओर से मई 2019 तक बिजली उपयोग के लिए पालिका प्रशासन को करीब पौने दो करोड़ रुपये का बिजली बिल भेजकर रकम जमा कराने के लिए नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही बकाया जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी। पूर्व में एक बार इसी बकाया को लेकर पालिका कार्यालय की बिजली बन्द भी कर दी गयी थी। शहरी क्षेत्र में करीब 11 बिजली घर पालिका की भूमि पर स्थापित हैं। इन पर पूर्व से ही कोई टैक्स नहीं है। पालिका प्रशासन ने अब इन 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाने के साथ ही टाउनहाल कार्यालय का किराया तय करते हुए बिजली विभाग को रिकवरी नोटिस भेजा है। पालिका के कर अधीक्षक आरडी पोरवाल ने बताया कि मई बिजली विभाग को 12.64 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा गया है।


इन बिजलीघरों पर नगर पालिका ने लगाया है टैक्समुजफ्फरनगर। नगर पालिका के टीएस आरडी पोरवाल ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पालिका प्रशासन की ओर से वसूली के लिए बिजली विभाग पर माह नवम्बर 2010 तक का बकाया एरियर तैयार कराया है। इसके लिए पालिका प्रशासन ने शहरी सीमा के अन्तर्गत स्थित 11 बिजलीघर शामली रोड, मिमलाना रोड, रुड़की चुंगी, जिला अस्पताल, चौ. चरण सिंह स्टेडियम, टाउनहाल, गांधी कालौनी, मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, नवीन मण्डी स्थल कूकडा और भगत सिंह रोड पुरानी तहसील को टैक्स और किराये के दायरे में लाते हुए वार्षिक किराया निर्धारित किया है। इस बिजली घरों पर पालिका प्रशासन ने एक वित्तीय वर्ष के लिए 1 करोड़ 96 लाख 73 हजार 515 रुपये किराया तय किया है। इसमें 01 जनवरी 1976 से इन बिजलीघरों व कार्यालय के लिए बिजली विभाग को किरायेदार मानते हुए 2 करोड़ 80 लाख 56 हजार 549 रुपये बकाया किराये के रूप में और वित्तीय वर्ष 2016 से 2021 तक चार वर्षों के लिए टैक्स निर्धारण कर 9 करोड़ 83 लाख 67 हजार 575 रुपये बकाया राशि तय की गयी है। टीएस पोडवाल ने बताया कि बिजली विभाग पर पालिका प्रशासन का 30 नवम्बर 2020 तक कुल 12 करोड़ 64 लाख 24 हजार 124 रुपये बकाया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम टाउनहाल के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करते हुए बिजली बिल की धनराशि को समायोजित करते हुए अवशेष बकाया पालिका कोष में जमा कराने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...