गुरुवार, 4 मार्च 2021

पांच वर्ष की बच्ची ने प्रेरित करके पिता के रक्तदान द्वारा बचाई 12 वर्षीय बच्ची की जान

 मुजफ्फरनगर । मेरठ निवासी भूषण कुमार जिन्दल की 12 वर्षीय पुत्री आँत की गंभीर बीमारी से ग्रसित मेरठ मेडिकल में भर्ती है व जिसका ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव है को प्लेटलेट्स की कमी के कारण जान का संकट बन आया था ऐसे में जब मेरठ में परिवार द्वारा प्रयास किया गया लेकिन एबी नेगेटिव जो कि सबसे दुर्लभ ग्रुप है का जंबो पैक उपलब्ध नहीं हो पाया परिवार के किसी परिचित ने समर्पित युवा समिति


 मुजफ्फरनगर से संपर्क करने का सुझाव दिया तो समर्पित युवा अमित पटपटिया रक्त वीर कमल कुमार से संपर्क किया , देर रात हो जाने के कारण कमल की माता जी एवं पत्नी ने सुबह चले जाने के लिए कहा लेकिन कमल की 5 वर्षीय बच्ची ने कहा कि पापा एक बच्ची की जान खतरे में है आप अभी चले जाओ बच्ची की बात सुनकर कमल तुरंत तैयार हो गए एवं रात को 1रू00 बजे जाकर उन्होंने प्लेटलेट्स डोनेशन किया, नमन है ऐसे परिवार एवं ऐसे बच्चों को जिनके हृदय में सेवा भाव कूट कूट कर भरा है।



समर्पित युवा समाज में ऐसी सेवा करने वाले वीरों से आग्रह करता है कि यदि आपमें भी किसी की जान बचाने का जज्बा है तो आप भी आगर आएं समर्पित युवा की इस मुहिम से जुड़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...