शनिवार, 2 जनवरी 2021

साहब शादी करा दो, घरवाले नहीं करा रहे


 शामली। कैराना के एक युवक का प्रार्थना पत्र इन दिनाें साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है। कारण भी है, दरअसल इस युवक एसडीएम के नाम लिखे प्रार्थना पत्र में शादी कराए जाने की मांग की है। युवक ने लिखा है कि वह हर राेज 100 रुपये कमाता है लेकिन उसके घर वाले कह रहे हैं कि जब तक दाे लाख रुपये लाकर नहीं देगा तब तक उसकी शादी नहीं कराएंगे।

प्रार्थना पत्र में युवक ने अपने परिवार के सदस्यों और अपनी बहनों के नाम भी लिखे हैं। युवक ने लिखा है कि उसके घर वालों ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर उसने दाे लाख रुपये लाकर नहीं दिए ताे उसकी शादी नहीं कराएंगे उसे कुंवारा ही रखेंगे। इस तरह युवक ने अपनी शादी कराए जाने की मांग करते हुए आशंका जताई है कि उसके घरवाले उसे कुंवारा ही रखना चाहते हैं उसकी शादी नहीं हाेने देना चाहते।

युवक ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी लिखा है कि प्रार्थी बहुत परेशान है। उसका जीवन अधूरा है और बर्बाद हाे रहा है। यह भी लिखा है कि प्रार्थी काफी दिनाें से बालिग है ठंड बहुत है और खाना भी बाहर हाेटल पर खाना पड़ रहा है। कदीम खान नाम के इस युवक का प्रार्थना पत्र अब साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...