सोमवार, 4 जनवरी 2021

मृतकों और घायलों के परिवार वालों को मुआवजे और दोषियों पर कार्यवाही की सपा की मांग


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी  शुजाअत राणा ने बताया कि एक आवश्यक मीटिंग  समाजवादी पार्टी के नगर  कैंप कार्यालय पर हुई जिसमें गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट में मृतक जय राम के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ के ऊपर श्मशान घाट के बरामदे का लेंटर गिरने से हुई लोगों की मौतों और घायलों के होने को लेकर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी , महानगर महामंत्री  शलभ गुप्ता एडवोकेट  ने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतकों के और घायलों के परिवार वालों के साथ इस दुख की घड़ी में है श्मशान घाट को बनाने में ठेकेदार, ईओ, जेई की बड़ी लापरवाही है जिसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी घोर निंदा करने के साथ मांग करती है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो मृतकों के परिवार वालों को 50, 50 लाख रुपया का मुआवजा व घायलों के परिवार वालों को 5,5 लाख रुपए का मुआवजा घायलों के फ्री इलाज की अस्पतालों में व्यवस्था कराई जाने की मांग की उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी का अंदाजा इस बड़ी घटना से ही लगाया जा सकता है कि सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है जनता की फिक्र बिल्कुल नहीं है गरम हीटर में बैठ कर सरकार और उसके मंत्री बड़े-बड़े खोखले दावे करते हैं लेकिन हकीकत शमशान जैसी पवित्र जगह पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है ऑर प्रदेश सरकार आंख मूंद कर बैठी हुई है असलियत मै सरकार धरातल पर कोई काम नहीं कर रही है।

मीटिंग में मुख्य रूप से पिछड़ा प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष टीटूपाल रमन पूर्व अध्यक्ष मजदूर सभा उमर खान सपा नेता जनार्दन विश्वकर्मा शाहजेब सिद्दीकी सलीम अंसारी नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...