मंगलवार, 19 जनवरी 2021

लडकियों के वशीकरण के नाम ठगी करने वाले तांत्रिक इरफान की चार ठगे गये युवकों ने की हत्या


रुड़की। तंत्र मंत्र के जरिए लड़कियों को वश में करने के लिए चार युवकों से रुपये ऐंठने के बाद भी वशीकरण में विफल रहने पर तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रामपुर चुंगी के इरफान हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मृतक टोने-टोटके करता था। हत्यारोपी लड़कियों को वश में कराने के लिए उससे टोटके कराते थे, बात बिगड़ने पर हत्या कर दी गई।

गंगनहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सोलह जनवरी की रात करीब सवा दस बजे रामपुर में नमाज पढ़कर लौट रहे इरफान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सोमवार रात उपचार के दौरान इरफान की मौत हो गई। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई तीन टीमों को जानकारी मिली कि इरफान तांत्रिक का काम करता था। घटना से कुछ दिन पहले इरफान की राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचंदपुर माजरा थाना झबरेड़ा, विशाल पुत्र वीर सिंह निवासी सुनहेटी-आल्लापुर, हाल इकबालपुर झबरेड़ा के साथ घर पर ही बहस और गाली-गलौज हुई थी। पुलिस ने बंदाखेड़ी के पास से दोनों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि इरफान तंत्र विद्या का काम कर ताबिज और टोटके आदि देता था। वह उसके संपर्क में आए। इरफान को पैसे देकर लड़कियों को वश में करने के लिए टोटके करवाए। जिसका उन्हें फायदा नहीं हुआ। दोनों ने पुलिस पूछताछ में दावा किया कि इरफान ने किसी और के कहने पर दोनों को बर्बाद करने के लिए टोना-टोटका उन पर कर दिया। जिसका असर उनके परिवार के साथ आर्थिक और शारीरिक स्थिति पर भी पड़ने लगा। दोनों ने इरफान को टोने-टोटके का असर हटाने को कहा। जिसके बाद इरफान ने उन्हें गाली दी और विशाल के सीने पर लात मार दी। विशाल ने जिस लड़की के लिए टोटका कराया था वह उससे नफरत करने लगी। इस बीच 25 दिसंबर को राहुल के पिता की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...