रविवार, 3 जनवरी 2021

महिला दरोगा की आत्महत्या का राज मोबाइल फोन में तलाश रही पुलिस, गांव में शोक


शामली । शादी की तैयारी के बीच महिला दरोगा द्वारा आत्महत्या की घटना को लेकर तमाम सवाल अनसुलझे हैं। उसका शव यहां पहुंचा तो गांव में शोक छा गया। ग्रामीणों ने गांव की बेटी की अचानक मृत्यु पर दुख जताया है। गांव भैंसवाल निवासी महिला दरोगा आरजू पंवार की मृत्यु की जानकारी मिलने पर गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी महावीर प्रसाद और आदर्श मंडी थानाध्यक्ष संदीप बालिया पुलिसकर्मियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति जनपद पुलिस की तरफ से सहानुभूति व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।

ग्रामीणों के मुताबिक, आरजू चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसकी बड़ी बहन सोनिया और दो भाई सोनू और मनीष है। सोनू दुबई में इंजीनियर है और मनीष सेना में है। आरजू 2015 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थीं और वर्तमान में बुलंदशहर में अनूपशहर कोतवाली में दरोगा के पद पर तैनात थीं।

ग्रामीणों का कहना है कि साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरजू व्यवहार कुशल, मिलनसार और अपने काम के प्रति लगनशील थी। आरजू की अगले महीने फरवरी माह में शादी तय थी। इसे लेकर घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिजनों ने तो कभी ये सोचा भी नहीं होगा कि वे जिसकी शादी की तैयारी कर रहे हैं, वह पहले ही उन्हें हमेशा के लिए इस तरह छोड़कर चली जाएगी। पुलिस उसकी आत्महत्या के कारण जानने के लिए पुलिस उसके मोबाइल से सूत्र तलाश रही है

आरजू पंवार के परिजनों ने बताया कि वह 10 दिन की छुटटी पर आई हुई थी। जो गत 30 दिसंबर को छुटटी पूरी होने पर वापस ड्यूटी के लिए चली गई थी। फिलहाल घर पर सब कुछ ठीक था और उसकी शादी भी तय कर दी गई थी, लेकिन अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह काफी परेशान करने वाली बात है। बताया जाता है कि आरजू पंवार का सिसोली के यूपी पुलिस में ही दरोगा के पद पर तैनात युवक से रिश्ता तय हो चुका था और चंद महीनों बाद ही शादी होनी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...