शनिवार, 2 जनवरी 2021

बंधन बैंक कर्मी समेत लूट के मामलों में लिप्त चार बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। बंधन बैंक कर्मी समेत तमाम स्थानों पर लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता में बताया कि गत 29 दिसंबर को चरथावल से चैकडा जाने वाले मार्ग पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा बंधन बैंक के कर्मचारी वतन शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी गढ़वाड़ा थाना भोपा के पास से तमंचे के बल पर कलेक्शन के 59 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का फोन व 11 नवंबर को अजय कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ज्ञानमाजरा रोड थाना चरथावल की मोटरसाइकिल पर रखे बैग से 29480 रुपये व एक टैब सैमसंग कंपनी का अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करक्षेत्र सनसनी फैला दी। इसके संबंध में थाना चरथावल पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृृृत कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। इस प्रकरण के खुलासे के लिए एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशों पर कई टीमो का गठन किया गया था। थाना चरथावल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिरालसी चैकी पर चैकिंग के दौरान 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के नाम कुलदीप वर्मा पुत्र राधेश्याम निवासी बिरालसी, गौरव पुत्र जयवीर सिंह निवासी बिरालसी, अंकुश पुत्र राजेंद्र पुंडीर निवासी बिरालसी तथा मनीष पुत्र चंद्रहास निवासी ग्राम दूधली हैं। चारो ही बदमाश थाना चरथावल क्षेत्र के निवासी हैं। पकड़े गए अभियुक्तो से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पकड़े गए बदमाशांे ने चोरी व लूट की वारदात कबूल की। पुलिस टीम ने अलग अलग मामलों में लूटे गए 36800 व 9200 रुपये, 2 अदद तमंचे 315 बोर मय 5 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस, 1 अदद चाकू, 3 मोबाइल फोन अलग अलग कंपनी के,2 मोटरसाइकिल स्पलेंडर व एच एफ डीलक्स बिना नंबर की बरामद की गई है। इन अभियुक्तो के पकड़े जाने से लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। वही इस अभियोग के सफल अनावरण पर उच्चाधिकारियों के द्वारा चरथावल थाना इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व उनकी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...