सोमवार, 4 जनवरी 2021

होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों को बांटे गए नियुक्ति पत्र

 मुजफ्फरनगर। डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अंदर 1065 आयुष चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी व आर्युवेदिक को पद स्थापना प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जनपद में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बंटवाये। इसमे जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 10 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें 7 महिला व 3 चिकित्सा अधिकारी पदस्थ किये गए। इन चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यातिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव ,एडीएम प्रसासन अमित कुमार और सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने वितरित किये। वही कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों ने फूल देकर सम्मानित किया। नियुक्ति पत्र मिलने पर चिकित्सा अधिकारी खुश नजर आए और योगी सरकार का व जनप्रतिनिधियों व प्रसासन का आभार प्रकट किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सूबे के मुखिया ने नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का हौसला अफजाई कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज व देश की सहायता व इलाज करने की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार ,सीएमओ प्रवीण चोपड़ा,आयुष चिकित्सा अधिकारी अक्षय कातियाँन सहित   होम्योपैथीक व आयुर्वेदिक प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...