शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की रूपरेखा तैयार, पांच लाख सीरिंज पहुंची


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना वैक्सीन आने की देर है। वैक्सीन मिलते ही स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 का खात्मा करने के लिए 2021 में जुट जाएगा। इसके लिए वैक्सीन स्टोर तैयार है। कोल्ड चेन को नए रेफ्रिजरेटर मिल गए हैं। वैक्सीनेशनल के लिए एक बार उपयोग में आनेवाली करीब पांच लाख सिरिंज मिल गई है। यह जानकारी देते हुए सीएमओ  डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि वैक्सीन आते ही 100 वैक्सीनेटर प्रथम चरण में 12 हजार कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। एक वैक्सीनेटर प्रतिदिन 40 लोगों को वैक्सीन लगाएगा। इस तरह से प्रतिदिन चार हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी। तीन दिन में पहले चरण के वैक्सीन लेने वाले 12 हजार लोग तैयार हो जाएंगे। इसके बाद वैक्सीन की उपलबधता के आधार पर अन्य लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरिंज तो पांच लाख मिल गई हैं लेकिन वैक्सीन कितनी मिलेगी यह अभी स्पष्ट नही हैं। जितनी वैक्सीन मिलेगी उसके अनुसार ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन का माइक्रो प्लान पूरी तरह से तैयार है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और शासन द्वारा नियुक्त नोडल अफसर भी कोरोना वैक्सीन के स्टोर्स व अन्य तैयारियों का लगातार परीक्षण कर रहे हैं। साल के पहले दिन वैक्सीन को लेकर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान के आधार पर उम्मीद है कि है कि जनवरी के पहले पखवाडे में ही कोरोना वैक्सीन की खेप मिलने पर वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...