बुधवार, 20 जनवरी 2021

कांग्रेस को वार्ड स्तर तक मजबूत बनाएंगे :सुबोध शर्मा


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एक बैठक जानसठ ब्लाक के जानसठ कस्बे में जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा के नेतृत्व में अब्बास अली खां के निवास पर रखीं गई जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह पिछले 32 सालों से कांग्रेस पार्टी का जनाधार निरंतर कम हुआ उसके पीछे कारण जो भी रहा उसे देखते हुए पार्टी द्वारा मुझे जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसके अंतर्गत संगठन सृजन अभियान में हमें बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करनी है, जिसे मैं अपने सभी पुराने कांग्रेसी साथियों को साथ लेकर और युवाओं के साथ मिलकर हर किसान, मजदूर, व्यापारियों और बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाकर आने वाले पंचायत चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी सदस्यों को जिताने को प्रयासरत रहूंगा।साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार द्वारा देश के किसानों पर जो तीन काले कानूनों को लागू किए हैं जिसके विरोध में देश के सभी किसान संगठनों द्वारा संचालित आंदोलन किया जा रहा है उसका कांग्रेस पार्टी सभी किसान संगठनों के निर्देशन में उनके साथ है जिसके लिए हमने किसान जनजागरण सप्ताह का आयोजन किया है जिसमें हम जनपद के हर गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे और केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए इन तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए संघर्षरत किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। इनके अतिरिक्त प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी सत्यम सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, तंजीम सिद्दीकी, धीरज महेश्वरी,शराफत चेयरमैन, अब्बास अली खां ने भी अपने क्रांतिकारी विचारों से मौजूद लोगों को अवगत कराया। आज की बैठक का संचालन ठाकुर प्रदीप राणा ने किया।

आज की इस बैठक में जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, प्रदेश सचिव सत्यम सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, देवबंद नगर अध्यक्ष तंजीम सिद्दीकी, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव अरशद सिद्दीकी,प्रदीप राणा, अब्बास अली खां,रजब अली तिस्सा,मौ साजिद,शराफत चेयरमैन,यामीन,हाजी लियाकत महलकी,ऐजाज असगर ज़ैदी, हाफिज मोहम्मद सज्जाद कारवां,मंगल सैन शर्मा अहरोड,रजी प्रधान गढ़ी, आरिफ हुसैन जैदी,कौसर मियां जैदी, आमिर खान सभासद,नसीम अहमद जैदी, इन्तज़ार,मंगल सिंह गुर्जर,सईद अनवर ज़ैदी, अब्बास, युसुफ खतोला, सलीम पिमौडा,नवेद खान,हमजा हैदर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...