बुधवार, 20 जनवरी 2021

समय पर आफिस नहीं पहुंचना अब पडेगा महंगा


लखनऊ। यूपी सरकार समय से कार्यालय न आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अब और सख्त होने जा रही है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को सभी विभागाध्यक्षों को इस संबंध में पत्र भेजते हुए कहा है कि औचक निरीक्षण किया जाएगा और समय से न आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा है कि शासकीय कामों को तेजी से करने के लिए प्रदेश के सभी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मियों की समय से उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि विभागाध्यक्ष कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह मंडल और जिलों को भी निर्देश दिए गए हैं। इसलिए मंडल और जिला के कार्यालयों की सप्ताह में न्यूनतम एक बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान गैर हाजिर मिलने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना प्रत्येक शुक्रवार को शासन के कार्मिक विभाग को दी जाएगी। कुछ मंडलों, जिलों व विभाग इन निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए इसका अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...