सोमवार, 4 जनवरी 2021

ताजमहल परिसर में जयश्रीराम के नारों के साथ लहराया भगवा


आगरा। एक बार फिर आज  ताजमहल परिसर में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने भगवा ध्वज फहराकर जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। वाहिनी के चार पदाधिकारियों को सीआईएसएफ के जवानों ने दबोच कर थाना ताजगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ताजमहल में पहले भी आरती तो कभी गंगाजल छिड़कने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने अपने साथियों के साथ ताजमहल में भगवा ध्वज फहरा दिया। ये लोग अपनी जेबों में ध्वज रखकर ले गए थे। ये लोग रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म से नीचे रखी लाल पत्थर की सीट पर आराम से बैठ गए। इनमें कुछ लोग मास्क लगाए थे तो कुछ बिना मास्क के थे। अपनी जेबों से भगवा ध्वज निकालकर फहराने लगे। हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाए। कुछ ही देर बाद ताजमहल में भगवा ध्वज फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...