सोमवार, 4 जनवरी 2021

किसान - सरकार वार्ता आज, राकेश टिकैत बोले - बिना कानून वापस किए नहीं हटेंगे किसान

 


नई दिल्ली। कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर लेकर कड़ाके की ठंड में पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। आज किसान संगठनों के साथ सरकार के साथ 8वें दौर की वार्ता होने वाली है। इसमें किसान फिर इन कानूनों की वापसी के मुद्दे पर बात करेंगे। इस अहम वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज सरकार के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। सरकार को समझना चाहिए कि बिना कानून को रद्द किए, किसान यहां से नहीं हटने वाला है। इस आंदोलन को किसान ने अपने दिल में ले लिया है और ऐसा में कृषि कानूनों को निरस्त करने से कम नहीं समझेगा। सरकार को स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए और एमएसपी पर कानून बनाना चाहिए। अब सबकी निगाह आज की वार्ता पर लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...