शनिवार, 2 जनवरी 2021

आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल पर लड़ेगी पंचायत चुनाव


मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव दिल्ली माडल पर लड़ेगी। पार्टी के नेताओं ने कोरोना वैक्सीन ना लगवाने के अखिलेश यादव के बयान को गलत बताया और कहा कि सपा सरकार वैक्सीन पर राजनीति ना करे क्योंकि वैक्सीन पर सबका हक है। 

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता संवाद एवं अभिनंदन कार्यक्रम एक पार्टी हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरणपाल सिंह व संचालन सदर विधान सभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ ने किया। मुख्य अतिथि एवं पंचायत चुनाव की समीक्षा के लिए जनपद दौरे पर आए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मॉडल को गांव की गलियों तक पहुचाने का आह्वान किया।  उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि दिल्ली सरकार की जनहितकारी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर कैसे पहुंचाया गया ये सारा देश जान चुका। जब दिल्ली बदल सकती है तो देश क्यों नहीं बदल सकता। केजरीवाल सरकार की भांति ईमानदार शासन से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। 

मुख्य अतिथि राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि आम आदमी पार्टी के अधिकांश मंत्री व विधायक उत्तर के मूल निवासी रहे हैं इसलिए यू पी में चुनाव लड़ने और जीतने में अन्य राज्यों की अपेक्षा आसानी होगी।

दिल्ली के मुस्तफाबाद विधायक हाजी यूनुस ने कहा कि एक आंदोलन से बनी आम आदमी पार्टी के कार्यों की चर्चा भारत ही नहीं विदेशों में है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम व स्कूलों के कायाकल्प और शिक्षा की क्रान्ति की अलख पूरे देश में जगानी है।

प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अंकुश चौधरी ने कहा कि जनता बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी है। उत्तर प्रदेश की के सपा व बसपा की पूर्व सरकारों सहित बीजेपी को जनता भुगत चुकी है।  लोग आम आदमी पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे है क्योंकि  दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने देश के सामने एक बदलाव का मॉडल पेश किया है। अब जनता जाति व धर्म को भूलकर शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी व अन्य जनकल्याणकारी कार्यों और योजनाओं की बात करने लगी है।

जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान ने कहा कि सरकार का काम आम आदमी के हितों की रक्षा करना होता है लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के हितों की रक्षा करने का काम कर रही। 3 काले कृषि कानून केन्द्र  सरकार  द्वारा नियत में खोट के कारण लाए गए है। कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष शकील मलिक, जिला प्रभारी अंकुश चौधरी, जोगिंदर सिंह, किरण पाल, रोहन त्यागी, तसव्वुर हुसैन, वसी खैरी, शहज़ाद नबी, डॉक्टर मुसर्रत नबी, कुलदीप तोमर, अशोक बालियान, बिलाल राणा, प्रोफेसर अनिल कुमार, कमल वशिष्ठ, अर्जुन गर्ग, मोहित चौधरी, सिताब त्यागी, अनुज त्यागी, फैसल एडवोकेट, जावेद, आफताब, शाहनवाज व नईम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...