मंगलवार, 5 जनवरी 2021

जिला कारागार में बांटे स्वेटर और कंबल



मुजफ्फरनगर।जिला कारागार में निरूद्ध बंदियोे को आज उदय वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक निधिष राज गर्ग एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती बीना शर्मा के सहयोग से गर्म स्वेटर एवं गर्म कम्बल वितरित किये गये। स्वीटेर वितरित करते हुये निधिष राज गर्ग, संस्थापक ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है।यह सेवा सर्वोपरि है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना यह सबसे बडा कार्य है। सामाजिक कार्य इसी सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है कि हम सदैव एक-दूसरे की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहे। गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है। हमारी संस्था मजलूम एवं बेहसहारा जरूरतमंदो की मदद सदैव समय-समय पर करती आयी है।

इस अवसर पर ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों में बहुत से बंदी ऐसे होते है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाले होते है, ऐसे बंदियों को सामाजिक संस्थाओं/सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। मैं, ऐसी सभी संस्थाओं/सामाजिक व्यक्तियों का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू।

साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे। इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला एवं सुश्री मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...