रविवार, 3 जनवरी 2021

मौत पिता पुत्र को खींच ले गई श्मशानघाट


मुरादनगर । श्मशान घाट परिसर में रविवार सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने आए आयुध निर्माणी कर्मचारी व उसके पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है। 

बताया गया है कि मृतक अक्षय की एक साल पहले ही शादी हुई थी। क्यू टाईप कॉलोनी निवासी विनोद कुमार परिवार के साथ रहते थे। वह आयुध निर्माणी फैक्टरी में चार्जमैन पद पर तैनात थे। उनका पुत्र अक्षय कुमार  दौराला शुगर मिल में कार्यरत था। अक्षय कुमार की फरवरी 2019 में शामली निवासी युवती के साथ शादी हुई थी। दो दिन पूर्व ही अक्षय डयूटी से वापस अपने घर आया था।

रविवार सुबह उसे डयूटी जाना था ,लेकिन बारिश के कारण नहीं जा सका। विनोद कुमार व जयराम एक ही साथ बैठकर संत्सग किया करते थे। रविवार सुबह जब विनोद को पता चला कि जयराम की मौत हो गई और दस बजे उनका अंतिम संस्कार होना है। विनोद अपने पुत्र अक्षय के साथ बाइक पर अंतिम संस्कार से शामिल होने चला गया था। महिलाएं रो रोकर कह रही थी कि अक्षय पिता के साथ जाने से मना कर रहा था। यदि पिता मान जाते तो शायद अक्षय की जान बच जाती। जब पिता पुत्र की मौत की खबर उनके घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...