बुधवार, 20 जनवरी 2021

तांडव के निर्माता निर्देशक का क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला


 मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना द्वारा हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली वेब सीरीज तांडव के निर्माता -निर्देशक व कलाकारों का पुतला दहन कर कड़ा विरोध व्यक्त किया। क्रांति सेना के कार्यकर्ता प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर जिला प्रभारी शरद कपूर व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में  एकत्र होकर पुतला दहन से पूर्व कार्यालय पर गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर सभी क्रांति सैनिकों ने पुष्पांजलि कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी क्रांति सैनिकों ने तांडव वेब सीरीज के निर्माता ,निर्देशक व कलाकारों का पुतला लेकर प्रकाश चौक पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और पुतले को जूते चप्पलों से पिटाई कर आग के हवाले किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी शरद  कपूर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक तरीके से फिल्मों का निर्माण करना आम होता जा रहा है  तांडव वेब सीरीज के जरिए एक बार फिर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है जो निंदनीय है क्रांति सेना ऐसे धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों का कड़ा विरोध करती है। इस दौरान नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा तांडव वेब सीरीज के जरिए एक साजिश के तहत हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इस फिल्म के अंदर हिंदू देवी देवताओं के  आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं जिससे समस्त हिंदू समाज की भावना आहत हुई है। सैनी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि तांडव वेब सीरीज पर तत्काल पूरे देश के अंदर प्रतिबंध लगाकर उनके निर्माता निर्देशक व इस फिल्म से जुड़े कलाकारों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष संजय गोयल, प्रवीण शर्मा ,अनुज चौधरी, नगर महासचिव आशीष मिश्रा ,अखिलेश पुरी, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप ,मंगतराम , राजन वर्मा,  नगर सचिव अमित कश्यप, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, रविंद्र सैनी ,विनीत शर्मा ,दीपक धीमान,गोपी वर्मा ,डॉक्टर गुरमीत, दीपक वर्मा, विशाल सिंगल, मोनू सैनी, सुनील प्रजापति , अनुज सक्सेना, जंगी वाल्मीकि ,प्रभात रावत,आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...