रविवार, 3 जनवरी 2021

अपडेट : अंतिम संस्कार के समय अचानक छत गिरने से दब गये लोग, 12 मरे


 गाजियाबाद । मुरादनगर में रविवार को अंतिम संस्कार के समय अचानक श्मशान घाट की छत अचानक गिर जाने से 40 से अधिक लोग इसके नीचे दब गए।पुलिस की टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी  है। बारह लोगों के मरने की खबर है। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगाई गई है ।

सूत्रों के अनुसार दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की रात को बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में 100  से ज्यादा मोहल्लेवासी व रिश्तेदार शामिल हुए थे। अंतिम संस्कार की अंतिम प्रक्रिया के दौरान श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े होकर आत्म शांति पाठ कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ की अचानक जमीन धंस गई। परिणाम स्वरूप दीवार नीचे बैठ गई और लेंटर गिर गया।

हादसे में किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला। चीखपुकार के बीच कुछ लोग उसके अंदर ही मलबे में दब गए जबकि कुछ ने बमुश्किल दौड़कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। आशंका है कि भराव की जमीन में भवन बारिश में मिट्टी बैठने से यह घटना हुई है। पुलिस और एनडीआरएफ मलबे से दबे लोगों को बाहर निकालने में लगी है। घायलों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...